चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ वाहन चोर गिरफ्तार

  • 4 years ago
अमेठी कोतवाली पुलिस ने चोरी के तीन मोटरसाइकिल सहित शातिर चोर को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीशपुर कोतवाली के उ0नि0 अखिलेश प्रजापति मय हमराह द्वारा क्षेत्र में चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहन के दौरान थौरी बैरियर से एक अदद हीरो स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 42 एडी 0240 के साथ अभियुक्त अभिषेक कुमार पासी पुत्र राजकुमार निवासी हसनपुर मजरे गड़रिया डीह कोतवाली जगदीशपुर को समय करीब 10:30 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया । बरामद मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि दिनांक 01.10.2020 को बैंक आफ बडौदा हैदरगढ़ के सामने से चोरी किया था तथा इससे पहले दो अन्य मोटरसाइकिलों को बीएचईएल थानाक्षेत्र कमरौली से चोरी किया था जिसे हसनपुर आइस्क्रीम फैक्ट्री के पीछे छुपा दिया हूँ ।