मोबाइल के खातिर दोस्त की हत्या

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी। रविवार को दिनदहाड़े हुए हार्डवेयर व्यापारी उत्कर्ष की हत्या के मामले का सदर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी के मुताबिक उत्कर्ष की हत्या उसके ही दोस्त ने साझे में खरीदे गए मोबाइल को लेकर हुए विवाद में की थी। पुलिस ने हत्या और शव छुपाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया।एसपी विजय ढुल ने बताया कि रविवार की सुबह शहर के मोहल्ला बहादुरनगर निवासी आनंद सक्सेना के बेटे उत्कर्ष सक्सेना (21) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव सुबह करीब 11 बजे कुष्ठ अस्पताल में झाड़ियों से बरामद किया गया था। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि यश गुप्ता और उत्कर्ष दोनों एक साथ पढ़े हैं। उनमें काफी अच्छी दोस्ती थी। महीने भर पहले उत्कर्ष ने अपने दोस्त यश गुप्ता के साथ मिलकर साझे में कीमती मोबाइल खरीदा था। दोनों के बीच एक-एक महीने मोबाइल पास रखने की बात तय हुईं। पखवाड़े भर पहले मोबाइल यश गुप्ता को दे दिया। यश गुप्ता के पास से मोबाइल गिरने से उसकी स्क्रीन टूट गई।