Covid 19 से संक्रमित Donald Trump की अस्पताल से छुट्टी,अब White House में होगा इलाज | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Admired US President Donald Trump at Walter Reed Medical Center in the US after being infected with the Corona virus has now been shifted back to the White House. Trump will continue to receive treatment at the White House if he needs further treatment. President Trump himself has tweeted this information. According to Reuters news, Donald Trump is not yet completely released from Covid but has been allowed to shift to White House after his health improves.

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अमेरिका के वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर में एडमिट अनेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अब फिर से वाइट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है।ट्रंप को अगर आगे इलाज की जरूरत होगी तो उन्हें व्हाइट हाउस में ही मिलता रहेगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। रायटर्स की खबर के मुताबिक, डॉनल्ड ट्रंप अभी पूरी तरह से कोविड से मुक्त नहीं हुए हैं लेकिन उनकी तबीयत सुधरने के बाद उन्हें वाइट हाउस में शिफ्ट करने की इजाजत दी गई है।

#CoronavirusAmerica #DonaldTrump #TrumpCovidPositive