Hathras Case: Chennai में प्रदर्शन के दौरान Kanimozhi समेत कई DMK नेता हिरासत में | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There is anger among people all over the country about the Hathras case and demonstrations are being held about it. DMK leader Kanimozhi and others were detained during a protest over the Hathras case in Chennai, Tamil Nadu. Kanimozhi and others were detained while attempting to visit the official residence of the Governor, Raj Bhavan.

हाथरस मामले को लेकर देशभर में लोगों में आक्रोश है और इसे लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. तमिलनाडु के चेन्‍नई में हाथरस मामले को लेकर प्रदर्शन के दौरान डीएमके नेता कनिमोझी और अन्‍य को हिरासत में लिया गया. कनिमोझी और अन्‍य लोग को उस समय हिरासत में लिया गया जब वो राज्‍यपाल के आधिकारिक निवास, राजभवन की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे.

#HathrasCase #Kanimozhi #DMK