गोबर बीटल / dung beetle/ गुबरैल / true fact about dung beetle

  • 4 years ago
दोस्तों जीवन चल कर चले या फिर रेंग कर उड़ कर चले या फिर तैर कर जीवन तो आखिर जीवन है समय के पहिये पर चलता ही रहता है । प्रत्येक जीव की अपनी अलग शारिरीक संरचना होती है तथा अपना अपना अलग अलग रंग रूप होता है ।पेट की अग्नि भी अलग अलग होती है , सभी को कड़ी मेहनत कर अपने भोजन की व्यवस्था करनी होती है । आज की विडियो में यही दर्शाया गया है , यह गोबर बीटल , गुबरैल कड़ी मेहनत कर रहा है । दोस्तो पृथ्वी पर यह एकमात्र जीव है जो आकाश गंगा की रोशनी देखकर अपना रास्ता चुनता है ।
दोस्तों विडियो को लाईक करें , शेयर करें व चैनल को follow अवशय करें