Bigg Boss 14 के घर में कैद होंगे ये कंटेस्टेंट

  • 4 years ago
टीवी जगत का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का 14 वां सीजन (Bigg Boss 14) आज यानी 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो के फैंस काफी लंबे समय से यह कयास लगा रहे हैं कि आखिरकार इस बार शो में किन लोगों की एंट्री होगी. तो आज हम शो के शुरू होने से पहले आपके सामने ये राज खोलने वाले हैं कि इस बार आपको घर में किन सदस्यों के बीच का ड्रामा दिखने वाला है.
#BiggBoss14 #BiggBossContestants2020