IPL 2020 MI vs SRH: Quinton de Kock gets to his 11th fifty off 32 balls with a six | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Quinton de Kock gets to his 11th IPL fifty off 32 balls with a six off Kane Williamson. Loopy ball on middle, de Kock dances down the track and hammers it over the bowler's head for a biggie. Mumbai Indians have gotten off to a poor start as skipper Rohit Sharma departed in the first over itself after edging a wide delivery from Sandeep Sharma.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। रोहित शर्मा ने छक्के के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद पर वे कैच आउट हो गए। रोहित को संदीप शर्मा ने जॉनी बेयरेस्टो के हाथों कैच आउट हुए। टीम को दूसरा झटका सूर्य कुमार यादव के रूप में लगा जो 27 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई की टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के बल्ले से आईपीएल 2020 का पहला अर्धशतक निकला। महज 32 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से उन्होंने फिफ्टी पूरी की।
#IPL2020 #MIvsSRH #QuintondeKock

Recommended