Custodial Death: सर्वाधिक मामले Tamil Nadu में, Gujarat में भी स्थिति गंभीर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Gujarat accounted for the highest number of police personnel arrested in custodial death cases in the country and the second highest number of custodial deaths in 2019, one rank below Tamil Nadu, as per the latest figures released by National Crime Records Bureau (NCRB) report, Crimes in India 2019.

देश में सबसे ज्यादा गुजरात के पुलिसवाले हिरासत में मौत से संबंधित मामलों में गिरफ्तार किए गए हैं और तमिलनाडु के बाद गुजरात में हिरासत में मौत के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन संस्था राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की हालिया रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आई है.रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में तमिलनाडु में 11 लोगों की पुलिस हिरासत में मौत हुई, जबकि गुजरात में इस तरह की मौत के कुल 10 मामले सामने आए.

#NCRBReport #CustodialDeath #OneindiaHindi

Recommended