मध्यप्रदेश राजपत्र के प्रकाशित न होने पर किसानो ने सौपा ज्ञापन

  • 4 years ago
सागर देवरी- मध्यप्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील के किसानो ने दिन बुधवार को एसडीएम ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौपा। जिसमें बताया गया कि सन 2020 की खरीफ की फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत समस्त किसानो से प्रीमियम काटा गया, जो कि मध्यप्रदेश राजपत्र में कोई भी फसल प्रदर्शित नहीं हो रहा है। जबकि पटवारी प्रतिवेदन व कृषि विभाग के सर्वे में सोयाबीन एवं उडद की फसलें राजस्व अभिलेख में दर्ज है। ज्ञापन में मांग की गई कि राजस्व ग्राम मध्य प्रदेश के राजपत्र में छूट गये उन्हे राजपत्र के पोर्टल में जोड़कर दोषी अधिकारियो पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वाले किसानो में सुनील मिश्रा, मनोज स्वामी, महेन्द्र खल्ला, महेन्द्र पटेल, वीरेन्द्र लोधी, दयाल पटेल, मयंक मिश्रा, संजय ब्रम्हपुरिया, परसोत्तम आदि किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Category

🗞
News

Recommended