Babri Masjid Case: आडवाणी ने लगाया ‘जय श्री राम’ का नारा, जोशी ने किया फैसले का स्वागत

  • 4 years ago
अदालत ने आज बाबरी केस (Babri Masjid Case) पर सुनाये गए अपने फैसले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत कुल 32 लोगों को बरी कर दिया है। फैसले के बाद बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने बयान दिया और अदालत के फैसले का स्वागत किया। तो वही लाल कृष्ण आडवाणी ने जय श्रीराम का नारा बोलकर खुशी जताई है।

#BabriMasjid #BabriMasjidVerdict #BabriMasjidAyodhya

Recommended