राधे-राधे मोबाइल शॉप से चोरी गए लाखो के फ़ोन लेपटॉप चोरो सहित गिरफ्तार

  • 4 years ago
चिरगांव पुलिस ने किया 1 शातिर चोर गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी झाँसी, उत्तर प्रदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार प्रभु द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। 26 तारीख की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा राधे-राधे मोबाइल शॉप चिरगांव से एक लैपटॉप और काफी संख्या में मोबाइल, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, चार्जर आदि चोरी किया गया था। जिस संबंध में चिरगांव थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसी प्रकार का एक मामला 24 तारीख को घटित हुआ, जिसमें चोरों द्वारा प्रदीप गुप्ता की बजरिया में स्थित दुकान से सात थैले सुपारी और सुपारी के खाली थैले चोरी हुए थे। आरोपियों की धरपकड़ के लिए चिरगांव थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार द्विवेदी लगातार गश्त कर रहे थे। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा एक अभियुक्त राम लखन उर्फ भज्जू को चिरगांव में अंजनी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसका एक साथी हेमंत राजपूत भागने में सफल रहा, गिरफ्तार अभियुक्त राम लखन से पूछताछ पर उसने बताया कि मैंने हेमंत के सहयोग से इन दोनों दुकानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।