Pakistan: Dilip Kumar और Raj Kapoor के पैतृक घरों को ऐतिहासिक इमारत बनाने का फैसला । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The provincial government in Pakistan's Khyber-Pakhtunkhwa has decided to purchase the ancestral houses of legendary Bollywood actors Raj Kapoor and Dilip Kumar to conserve the historic buildings which are in dilapidated condition and facing demolition threat.

पाकिस्तान के खैबर-पख्तूंख्वा की प्रांतीय सरकार ने बॉलीवुड के पुराने सितारों राज कपूर और दिलीप कुमार के पुश्तैनी घरों को खरीदने का फैसला किया है। ताकि उसे ऐतिहासिक इमारत घोषित करके उसको रिनोवेट किया जा सके। पाक सरकार को लगता है कि ये जर्जर हो चुकी इमारते कभी भी गिर सकती हैं। दोनों कलाकारों के घर जर्जर हालत में हैं। पुरातत्व विभाग के प्रमुख डॉ अब्दुस समद खान ने कहा कि पुरातत्व विभाग ने इन दो घरों को खरीदने के लिए उचित फंड देने का फैसला किया है। राज कपूर और दिलीप कुमार का घर पेशावर में हैं और वो विभाजन के पहले यहीं पैदा हुए और पले-बढ़े थे।

#DilipKumar #RajKapoor #Pakistan

Recommended