गांव के सिवान में सांड ने वृद्ध को पटक-पटक कर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम

  • 4 years ago
चौरी थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी समाचार पत्र विक्रेता भगवान दास उर्फ भागेलु के वृद्ध पिता राम चरण 80 वर्ष को सोमवार की सुबह घर से कुछ दूर गांधी आश्रम भवन के पीछे सिवान में सौच गए थे वही एक आवारा सांङ इनपर हमला बोल दिया और पटक-पटक कर मार डाला। काफी समय तक वे वही पड़े रहे आस पास के लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्येष्टि कर दिए। बताया जाता है कि यह सांङ अब तक एक दर्जन लोगों को मार कर घायल कर चुका है। कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत भी किए, लेकिन इसको गौशाला तक पहुंचाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई क्षेत्र में इस सांङ का काफी आतंक है।