KXIP vs RCB : Match witnessed dominance from bowlers,Took 7 wicket through googly | Oneindia Sports

  • 4 years ago
Kings XI Punjab defeated Royal Challengers Bangalore by 97-runs in their Indian Premier League 2020 match, at the Dubai International Stadium in the United Arab Emirates. KXIP set a 207-run target. RCB captain Virat Kohli won the toss and elected to field. KXIP reached 206/3 after 20 overs, with KL Rahul reaching a smashing 132 runs off 69 balls. RCB fell to pressure from KXIP bowlers, with Virat Kohli, Aaron Finch and AB de Villiers not being able to have an impact. Ravi Bishnoi was the star bowler for KXIP with three wickets.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का मैच नंबर 6 किंग्स XI पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, ये मैच किंग्स XI पंजाब ने 97 रनों के बड़े अंतर से जीता। इस मैच में किंग्स XI पंजाब के कप्तान के एल राहुल का जलवा तो हमे देखने को मिला ही उसके साथ ही साथ इस मैच के दौरान जो एक चीज का दबदबा देखने को मिला वो थी स्पिनर्स की ओर से फेंकी गई गुगली। इस मैच के दौरान 13 विकेट गिरे और इनमें से 7 खिलाड़ी गुगली का शिकार बने। दरअसल दुबई के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 206 रन बनाये। पंजाब की इस पारी में युजवेंद्र चहल ने अपनी गुगली गेंद पर मयंक अग्रवाल का विकेट हासिल किया। वहीं दूसरी पारी में किंग्स इलेवन पंजाब के लिये रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन ने 3-3 विकेट हासिल किये और उन्होंने यह 6 विकेट गुगली पर हासिल किये।
#IPL2020 #KXIPvsRCB #ViratKohli

Recommended