Uttar Pradesh : कृषि बिलों के खिलाफ किसानों ने किया चक्का जाम का ऐलान

  • 4 years ago
दो दर्जन से ज्यादा किसान संगठनों ने शुक्रवार को आहूत देशव्यापी बंद (Bharat Bandh) को समर्थन देने का ऐलान किया है. बंद का आह्वान 18 राजनीतिक दलों के भारी विरोध के बीच संसद (Parliament) में कृषि विधेयकों (Farm Bills) को पारित किए जाने के खिलाफ किया गया है. इस लिहाज से देखें तो कृषि बिलों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को और उग्र होने की संभावना है. हरियाणा और पंजाब में बिल का सर्वाधिक विरोध किया जा रहा है. बंद के मद्देनजर पंजाब जाने वाली 13 ट्रेनों का गंतव्य बदला गया है. कुछ ट्रेनें रद्द भी की गई हैं.
#BharatBandh #Farmerprotest #agriculturebill