कोरोना पर भारी बाबा के भक्तों की आस्था

  • 4 years ago

जोधपुर. अधिक मास (पुरुषोत्तम मास ) में गुजरात व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बाबा के भक्तों का रामदेवरा पहुंचने का क्रम लगातार बना हुआ है। सामाजिक समरसता के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव को द्वारकाधीश अवतार के रूप में भी पूजा जाता है। गुरुवार को शिवगंज से करीब १५० भक्तों का पैदल जत्था रामदेवरा जाने के लिए जोधपुर पहुंचा। गुजरात से भी दुपहिया वाहनों, ट्रैक्टर व जुगाड़ में भी रोजाना करीब एक हजार से अधिक जातरू जोधपुर पहुंच रहे है। आस्था के कारण बाबा के भक्त मसूरिया मंदिर के बाहर से शीश नवाने के बाद ही रामदेवरा प्रस्थान करते है। उल्लेखनीय है जैसलमेर जिले में स्थित रामदेवरा में बाबा का मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया गया है। वहीं मसूरिया बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया की राज्य सरकार और जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार मसूरिया मंदिर में दर्शनार्थयों का प्रवेश बंद है।

Recommended