राजस्थान पुलिस को भी है फिटनेस मन्त्र की जरूरत, देखिये ये कार्टून

  • 4 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'फिट इंडिया मूवमेंट' की पहली वर्षगांठ पर आयोजित ऑनलाइन फिट इंडिया संवाद के दौरान लोगों को फिटनेस के लिए प्रभावित करने वाले लोगों के साथ बातचीत की। इस चर्चा में क्रिकेटर विराट कोहली, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, मिलिंद सोमन और रुजुता स्वेकर भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने इन लोगों से इनके फिट रहने के राज जाने. प्रधानमंत्री ने इस संवाद के दौरान 'फिटनेस का डो़ज, आधा घंटा रोज' का मंत्र दिया। उन्होंने देशवासियों से खुद को फिट रखने के लिए आधा घंटा कुछ न कुछ व्यायाम या शारीरिक खेल खेलने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि फिटनेस से तन और मन स्वस्थ रहते हैं तथा व्यक्ति के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है . ऐसे हीआत्मविश्वास की इन दिनों राजस्थान पुलिस को बहुत जरुरत है . राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और हत्या बलात्कार लूट जैसे गंभीर अपराध बाद रहे हैं .अपराधियों के सामने पुलिस बेबस नज़र आ रही है . अपराधी तेज तर्रार और एडवांस हो गए हैं जिनके मुकाबले पुलिस पिछड़ी हुई और सुस्त नज़र आती है . देखिये इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

Recommended