पुलिस ने नकली ऑयल के खिलाफ चलाया अभियान

  • 4 years ago
ताज नगरी आगरा में नकली ऑयल के खिलाफ चल रहे सीओ छत्ता विकास जायसवाल के अभियान में एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। आज सीओ छत्ता के नेतृत्व में एत्माउद्दौला थाना पुलिस ने आगरा दिल्ली हाईवे पर भाटिया पेट्रोल पंप के निकट एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल और ब्रांडेड पैकिंग का मामला पकड़ा है। बताया जा रहा है की यहां नकली मोबिल ऑयल बनाकर उसे ब्रांडेड ऑयल कंपनियों के डिब्बों में पैक कर मार्केट में खपाने के लिए भेजा जाता था। पुलिस को मौके से 33 सौ लीटर नकली ऑयल ड्रम में और भारी मात्रा में ब्रांडेड डब्बे में पैक की गई नकली ऑयल की पेटियां बरामद की गई है। इसके साथ ही भारी मात्रा में नकली ऑयल बनाने की कच्ची सामग्री भी बरामद हुई है। मामले में सीओ छत्ता विकास जायसवाल का कहना है की अभी गोदाम मालिक के बारे में जानकारी नहीं हुई है और न ही मौके पर कोई व्यक्ति मिला है, इसलिए अभी जांच पूरी होने से पहले किसी का नाम लेना उचित नहीं होगा। लेकिन इस मामले में पुलिस जल्द पूरी जानकारी के साथ खुलासा करेगी।