Maharashtra: भिवंडी में बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 33

  • 4 years ago
महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने के हादसे में सात और लोगों के शव बरामद होने के बाद मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 32 हो गई. वहीं, घायलों को भिवंडी और ठाणे के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि 43 साल पुरानी ‘जिलानी बिल्डिंग’ सोमवार तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर ढह गई थी. इमारत में 40 फ्लैट थे और करीब 150 लोग यहां रहते थे. भिवंडी, ठाणे से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित है.#Maharashtra #Bhiwandibuildingcollapse #Bhuildingcollapse