इंजीनियर ने 87 साल पुराने पेड़ पर बनाया 4 मंजिला घर, टहनियां बनीं डाइनिंग टेबल-टीवी स्टैंड

  • 4 years ago
उदयपुर। यूं तो राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात है, मगर इसकी खूबसूरती में एक और नगीना जड़ता है इंजीनियर केपी सिंह का आशियाना। इंजीनियर का यह घर सबसे जुदा है, क्योंकि यह जमीन पर नहीं बल्कि आम के पेड़ पर बना है। 87 साल पुराने बताए जा रहे इस पेड़ पर बने इंजीनियर केपी सिंह के ड्रीम हाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल होती हैं।