• 4 years ago
लखनऊ। साल 2011 में एक आमिर खान की एक फिल्म आई थी। इसमें गाना था, 'हर सन्त कहे हर साधु कहे, सच और साहस है जिस के मन में, अन्त में जीत उसी की है'। ये गाना आज एक मशहूर गायक उदित नारायण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गाया। मौक था यूपी में 'फिल्म सिटी' के प्रोजक्ट पर बैठक का। बैठक में प्रदेश के शीर्ष अधिकारी और तमाम कालाकार शामिल हुए थे। इसी दौरान उदित नारायाण ने सीएम योगी के लिए गाना सुनाया। गाना सुनने के बाद सीएम ने चेहरे पर मुस्कान लिए हाथ जोड़कर उदित नारायण का धन्यवाद किया।

Category

🗞
News

Recommended