अफ्रीका की हर्बल दवाओं में मिला कोरोना का इलाज | WHO ने किया हर्बल मेडिसिन ट्रायल का समर्थन | WHO

  • 4 years ago
विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने कोरोना व अन्य बीमारियों के उपचार के लिए अफ्रीकी हर्बल दवाओं के परीक्षण प्रोटोकॉल का समर्थन किया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यदि प्राचीन मेडिकल प्रोडक्ट सुरक्षा, प्रभाव और गुणवत्ता के पैमाने पर खरा उतरता है तो संगठन इसके फास्ट ट्रैक और बड़े पैमाने पर निर्माण की सिफारिश करेगा।