Agriculture Bill 2020: राजस्थान की 247 अनाज मंडियां बंद, जानिए क्या बोले व्यापारी ? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
All over the country where farmers are opposing the new agricultural ordinances. On the other hand, on Monday, the grain markets will be closed by the trade union in protest against it in Rajasthan. After the decision taken by Rajasthan Foodstuffs Trade Association and various farmers associations, all 247 grain mandis will not be functioning in the state today. Experts say that this will affect the business of 600 crore rupees in the state.

देशभर में जहां किसान नए कृषि अध्यादेशों का विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सोमवार को राजस्थान में इसके विरोध में व्यापार संघ की ओर से अनाज मंडियां बंद रहेगी। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ और विभिन्न किसान संघों की ओर से लिए गए फैसले के बाद प्रदेश में आज सभी 247 अनाज मंडियों में कामकाज नहीं होगा। जानकारों का कहना है कि इससे प्रदेश में 600 करोड़ रुपए के व्यापार पर असर होगा।

#AgricultureBill2020 #Rajasthan #247MandiClosed