DC vs KXIP, IPL 2020 : Rishabh Pant surprises with amazing shots off K Gowtham | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Pant can't be kept quiet any longer, bends down low and plays a pick-up sweep over backward square leg, almost went all the way, bounced just in front of the ropes. Floated on the pads. Pant premeditates his sweep and lofts it behind square leg for a boundary. After a nail-biting opener of the IPL 2020 between CSK and MI, the action will be shifting in Dubai on Sunday. It's time for IPL's very own Northern Derby as Delhi Capitals and Kings XI Punjab square off.

रिषभ पन्त को भारत का मिस्टर 60 डिग्री प्लेयर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. यही एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो क्रिकेटिंग शॉट्स से हटकर कुछ अलग तरीके से शॉट मारते हैं और वो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है. रिषभ पन्त ने कई दफा ऐसे अजीबोगरीब शॉट्स लगाए हैं. जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गये. और दर्शक उस शॉट को देखकर ख़ुशी के मारे पागल हो जाते हैं. आज कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब रिषभ पन्त ने बैकवार्ड स्क्वायर लेग की तरफ एक चौका मारा. थोडा और दम लगा देते तो छक्का हो जाता. सीमा रेखा के बाहर टप्पा खाने से गेंद चूक जरुर गयी.

#IPL2020 #KXIPvsDC #RishabhPant