साधु को बेहोश कर नगदी, आभूषण सहित लाखो के माल पर हाथ साफ

  • 4 years ago
बुलंदशहर: आहार थाना क्षेत्र में साधु को बेहोश कर नगदी व आभूषण सहित लाखो के माल पर हाथ साफ। अहार अवन्तिका देवी स्थित लाल कुटी आश्रम में जनक पूरी उर्फ पपोला बाबा के साथ हुई घटना। बीती रात नशीला पदार्थ खिलाकर सोने की चेन अंगूठी व नगदी पर किया हाथ साफ। साधू के ही एक नसेड़ी परिचित चेले पर घटना को अंजाम देने का आरोप। आरोपी बताया जा रहा है फरार।