Indian Railway: पुरानी पेंशन स्कीम का फायदा मिलेगा इन कर्मचारियों को, भरें ये फॉर्म | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Indian Railways has announced the benefit of old pension scheme to its employees. Railways have decided to give the benefit of old pension scheme to such employees, who were selected before 1 January 2004, giving huge relief to the employees. According to the order issued by the Railway Ministry, such employees, who were selected before 1 January 2004, will get the benefit of the old pension scheme. Southern Railway has issued a directive regarding this order.

भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने की घोषणा की है। रेलवे ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए ऐसे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने का फैसला किया है, जिनका चयन 1 जनवरी 2004 से पहले हो गया था। रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक ऐसे कर्मचारियों को जिनका चयन 1 जनवरी 2004 से पहले हो गया था, उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम का फायदा मिलेगा। इस आदेश के बारे में दक्षिण रेलवे ने निर्देश जारी किया है।

#IndianRailway #NewPensionScheme #OldPensionScheme

Recommended