बेटी ने विपक्षी पर पिता की हत्या का लगाया आरोप

  • 4 years ago
*बेटी ने विपक्षी पर पिता की हत्या का लगाया आरोप*

*इकलौती.बेटी आपने पिता के आंतिम संस्कर मे नही हो शामिल*

*और पुलिस आधिक्षक से लगाई न्याय की गुहार*

ब्यूरो रिपोर्ट आवेश अंसारी गोंडा से

थाना इटियाथोक जनपद क्षेत्र के अंतर्गत
,पड़ोसी धन हड़पने की नीयत से मृतक की इकलौती वारिस सूर्यपता को पडोसी कर रहे प्रताड़ित। पीड़िता के पिता चंद्रिका को पड़ोसी राघव राम ने हीं उतारा मौत के घाट

यह आरोप लगाते हुए पीड़िता सुर्य पता ने बताया कि उसके पिता की हत्या कर दी गई और उसके संपूर्ण संपत्ति पर विपक्षियों ने अपना कब्जा बना लिया है

घरों में लूटपाट मचाते हुए बंद कर दिया ताला जिसकी शिकायत लेकर जब सूर्य पता संबंधित थाने पर जाती है तो उसे विपक्षियों द्वारा मिल रही जान माल की धमकी साथ ही यह भी कहते कि मैने दे दिया थाने मे एक लाख रूपये दिया है मेरा पुलिस अब कुछ नहीं करेगी ।

थाना इटियाथोक पुलिस से प्रताड़ित होकर सूर्यपता ने लगाई पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार और कहा कि विपक्षियों के विरुद्ध दर्ज हो प्रथम सूचना रिपोर्ट और मुझे दिलाई जाए हमारे पिता की संपत्ति ।

बाइट = पीड़ित सूर्यपता की

Recommended