कच्ची शराब की खबर पर दबिश देने पहुंची पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए

  • 4 years ago
झाँसी जनपद के गुरसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भस्नेह में कच्ची शराब की खबर पर दविश देने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए। जिसके बाद भस्नेह ग्राम के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंच कर पुलिस पर लगे आरोपो को निराधार बताया। ग्रामीणों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन देते हुए बताया कि विगत दिनों गुरसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भस्नेह में पुलिस को सूचना मिली कि कच्ची शराब खुलेआम बेची जा रही है। जिस पर पुलिस दबिश देने मौके पर पहुंची तो कच्ची शराब का कारोबार करने वाला अरविंद पुत्र डालचद्र अहिरवार मौके से भाग निकला। और चेतावनी देकर पुलिस वापस लौट आई। जिसके बाद कच्ची शराब का कारोबार करने वाले युवक की पत्नी पुलिस पर झूठे आरोप लगा रही है। जबकि ग्रामीणों ने बताया कि वह कच्ची शराब का कारोबार करने से ग्राम का माहौल खराब कर रहा है और चतुर्भुज पुत्र गरीबे अहिरवार व खुद को भाजपा नेता बताने वाला योगेश त्रिपाठी अजनेरी उसका सहयोग कर रहे हैं।