IPL 2020 के पहले मैच में Mumbai और Chennai आमने-सामने | IPL Live Match | IPL Breaking News

  • 4 years ago
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज आईपीएल का 13वां (IPL 13) सीजन शुरू हो रहा है. दुनिया की इस सबसे बड़ी पेशेवर टी20 लीग के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पहले मैच में आमने-सामने होंगी. बेशक दोनों टीमें लीग की विजयी शुरुआत चाहेंगी, लेकिन दोनों की राह आसान रहने वाली. दोनों टीमों का फैन बेस काफी मजबूत है और जब यह दोनों टीमें मैदान पर उतरती हैं तो स्टेडियम में इनके फैंस सीटों पर खड़े हो जाते हैं लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण स्टेडियम में फैंस नहीं होंगे और खाली स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे. निश्चित तौर पर फैंस की कमी टीमों को खलेगी.
#IPL2020 #IPLLive2020 #NNSports

Recommended