जीतन राम मांझी की पार्टी ने पोस्टर लगाकर लालू यादव से पूछा सवाल, ' बेटों के लिए और कितनों की बलि '

  • 4 years ago
पटना। हाल ही में एनडीए में शामिल हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने इस मामले में आरजेडी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी द्वारा राजधानी पटना के चौक-चौराहों पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लालू प्रसाद यादव को होटवार जेल सुप्रीमो बताते हुए यह सवाल पूछा गया है कि अपने बेटों को स्थापित करने के लिए वह कितनों की बलि लेंगे? दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के जीवन के अंतिम समय में दिल्ली एम्स के आईसीयू से लिखा गया अंतिम पत्र बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत का एक अहम मुद्दा बनता नजर आ रहा है।

Recommended