प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के रूप में मनाया जा रहा है सेवा सप्ताह

  • 4 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वाँ जन्मदिन 17 सितंबर को पूरा देश बड़ी ही धूमधाम से मनाने जा रहा है। इसी उपलक्ष में भाजपा द्वारा इस सप्ताह की कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है जो पूरे प्रदेश में शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा की जिला कार्यकारिणी द्वारा सदर विधायक रामरतन कुशवाहा की मौजूदगी में 1 सप्ताह तक जन हितैषी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जो 14 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक होंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई रही चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा । साथ ही उन्हें लाभान्वित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसी श्रंखला में 1 सप्ताह तक "सेवा सप्ताह" के रूप में गरीब मजलूम मजबूर लोगों की सहायतार्थ कुछ कैंपों का भी आयोजन किया जाएगा जिनसे उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। इसी श्रंखला प्रथम दिन में 15 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था जिसमें युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा बड़ी मात्रा में ब्लड डोनेट किया गया जो जरूरतमंदों के काम आ सके । इसके साथ ही 15 सितंबर को पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सभी लोगों को अपना नेत्र परीक्षण कराने की सुविधा प्रदान की गई इसके साथ ही जिन्हें चश्मे की जरूरत है उन लोगों को निशुल्क चश्मा सदर विधायक ने वितरण किया । इस मौके पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश लोधी एवं जिला अध्यक्ष हरि ओम निरंजन दीपक चौबे के साथ भाजपा की महिला टीम और कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
इस मौके पर सदर विधायक ने कहा कि पूरा देश 17 सितंबर को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 70 वां जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाएगा । जिस के उपलक्ष में 1 सप्ताह तक 14 सितंबर से 20 सितंबर तक जन हितेषी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी श्रंखला में शुरू हुए सेवा सप्ताह के पहले दिन युवा मोर्चा द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया था और आज पिछड़ा वर्ग द्वारा नेत्र परीक्षण कैंप लगाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ हम लोगों का प्रयास है कि भाजपा शासन में कोई गरीब दलित मजनू मजबूर परेशान ना रहे उसे किसी न किसी प्रकार से मदद दी जाएगी । कोई भी भूखा ना रहे इसी उद्देश्य को लेकर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं और गरीब मजदूर मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी सभी की पार्टी है जो सबका ध्यान रखती है।

Recommended