पुलिस कस्टडी से आरोपी भागने का मामला- आरोपी को पकड़ने के लिए तीन थानों की फोर्स लगाई

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी। पॉक्सो एक्ट का कैदी पुलिस कस्टड़ी से हथकड़ी लगा हुआ फरार हो गया। न्यायालय में पेश करने को लेकर जिला मुख्यालय जाते समय बाइक में पेट्रौल भराने के दौरान पाक्सो एक्ट का कैदी के फरार होने की सूचना से हड़कम्प मच गया।सूचना मिलते ही थाने से भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। देर शाम तक पुलिस गन्नें व धान के खेतों में काम्बिंग कर रही है। देर शाम नवागत एसपी खीरी विजय ढुल व एडिशनल एसपी ने मितौली थाने पहुँच कर मामले की जानकारी ली,वही इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना कि आरोपी की तलाश के लिए तीन थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई है आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा,और जो भी लापरवाह पुलिसकर्मी है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Recommended