कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 47 लाख पार, 37 लाख से ज्यादा स्वस्‍थ

  • 4 years ago
देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) संक्रमितों की संख्या 47 लाख पार हो गई। इनमें से 37 लाख लोग अब तक कोरोना से स्वस्थ हो चुकी है। ओडिशा में कोरोना के 3913 नए मामले, 10 की मौत। राज्य में कोरोना के 1,50,807 संक्रमित, 34,849 एक्टिव मामले और 626 की मौत।

देश में कोराना के 94,372 नए मरीज मिले, 1114 की मौत अब तक 47,54,357 कोरोना संक्रमित मिले, इनमें से 9,73,175 एक्टिव केसेस, 37,02,596 स्वस्थ और 78,586 की मौत उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोनावायरस संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हो गई जिससे जिले में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 43 पर पहुंच गई।

ICMR द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 12 सितंबर को देश में 10,71,702 सेंपल्स की जांच, अब तक 5,62,60,928 सेंपल्स की जांच हुई। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के 44 जवानों सहित 230 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,975 हो गई है।

Recommended