पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को करवाया गया गृहप्रवेश

  • 4 years ago
ग्राम दुबली में प्रधानमंत्री आवास का क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया ने करवाया ग्रह प्रवेश केंद्र सरकार के निर्देशानुसार आज तराना तहसील के ग्राम पंचायत दुबली में क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया की मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास का हितग्राही का ग्रह प्रवेश करवाया गया। वहीं उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राम सिंह बडॉल नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण पालोत्रा मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी बड़ाल एवं भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे वहीँ ग्राम पंचायत दुबली के सरपंच राजेश परमार द्वारा सभी का माला एवं साफा देकर सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान अधिकारी एसडीएम एकता जायसवाल तहसीलदार डीके वर्मा ,थाना प्रभारी संजय मंडलोई, जनपद पंचायत समन्वय सोनक पंडित, जी पीएम आवास अधिकारी अजय जी मौर्य ,अमित दीक्षित, सभी सरपंच महोदय ग्रामीण जन ने साक्षी बनकर हितग्राही का ग्रह प्रवेश करवाया।