Raghuvansh Prasad Singh की तबीयत फिर बिगड़ी, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The health of veteran leader Raghuvansh Prasad Singh, who resigned from the RJD by writing a letter just before the Bihar assembly elections, has deteriorated again, according to sources, adding that his health worsened late on Friday night. He was having trouble breathing, after which he has been put on ventilator support. Raghuvansh Prasad is undergoing treatment at AIIMS in Delhi, where doctors are constantly monitoring his health.

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चिट्ठी लिखकर आरजेडी से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत फिर बिगड़ गई है, सूत्रों के मुताबिक, उनकी तबीयत शुक्रवार देर रात ज्यादा बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. रघुवंश प्रसाद का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है, जहां डॉक्टर लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहे हैं।

#RaghuvanshPrasadSingh #AIIMS

Recommended