• 4 years ago
दलित महिला की शव यात्रा को दबंगों ने रोका तथा उसे श्मशानघाट में जलाने पर विरोध किया।
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की तहसील देपालपुर के ग्राम नेवरी चटवाड़ा में
आज
दलित महिला के शव को दबंगों ने श्मशान में जलने से रोका । मामला बढता देख प्रशासन ने भी दखल दिया।
समाज के जागरूक लोग वहीं पर धरने पर बैठे और प्रशासन से मौके पर ही बात की प्रशासन के एसडीएम ने एक जंगल में शव को जलाने का इंतजाम किया। इस घटना से दलित समाज में रोष व्याप्त हो गया है।
आजादी के 70 साल बाद भी दलितों पर अत्याचार दिनों दिन बढ़ रहे हैं देखने में यह आया कि दलितों से जीते जी नफरत तो लोग करते ही हैं लेकिन उनके मरने के बाद भी उसके हिसाब से इतनी नफरत करते हैं कि वह सार्वजनिक श्मशान घाट पर दलितों को जलाने भी नहीं देते और बीच में ही शव यात्रा को रोक लेते हैं यह कौन से संस्कार हैं हिंदू धर्म के जहां पर लोग अपने ही धर्म के लोगों से इतनी नफरत करते हैं।

Category

🗞
News

Recommended