रेलवे के प्रबंधन की लापरवाही से दंपत्ति घायल

  • 4 years ago
रेलवे प्रबंधन की लापरवाही से आए दिन करबिगवां स्टेशन में हादसे होते रहते हैं। आने जाने का मार्ग ना होने की वजह से लोग अपनी जान पर खेलते हुए रेलवे लाइन पार करते हैं, जिसकी वजह से कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं। इसके बावजूद रेलवे प्रबंधन द्वारा कोई वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं यदि रेलवे प्रबंधन नहीं चाहता तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शुक्रवार को भी रेलवे प्रबंधन की लापरवाही का शिकार एक दंपति हुआ। पूरा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करबिगवां स्टेशन का है। कासिमपुर पोस्ट बिलंदा फतेहपुर के रहने वाले महेश पुत्र गंगा सागर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से दवा लेने नर्वल गए थे। जहां से वापस लौटते वक्त करबिगवा स्टेशन रेलवे लाइन को पार कर रहे थे तभी अचानक फतेहपुर की ओर से आ रही ट्रेन देख कर घबरा गए और मोटरसाइकिल का पहिया रेलवे की परियों में फस गया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।