Manish Malhotra ने जब छीन लिया था Rani Mukherjee की माँ का मंग्लसूत्र,ऐसा था नजारा । Boldsky

  • 4 years ago
Manish Malhotra is one of India's most famous fashion designer. Along with this, he is also a costume designer. All the films he has worked in as a costume designer include Yash Raj Banner and many films of Dharma Production. There are many superhit movies in the name of Manish, whose fashion became very popular among the people. One such film was 'Kuch Kuch Hota Hai', which helped the audience connect with the story of the characters through changes in their attire based on the character's growth. However, there is an anecdote attached to this film, which still haunts Karan and Manish.

मनीष मल्होत्रा इंडिया के मोस्ट फेमस फैशन डिजाइनर में से एक हैं। इसके साथ ही वह कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं। उन्होंने जितनी भी फिल्मों में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर काम किया है, उनमें यशराज बैनर और धर्मा प्रॉडक्शन की कई फिल्में शामिल हैं। मनीष के नाम ऐसी कई सुपरहिट मूवीज हैं, जिनका फैशन लोगों के बीच बेहद पॉप्युलर हुआ। ऐसी ही एक फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' भी थी, जिसमें कैरेक्टर की ग्रोथ के हिसाब से उनके पहनावे में आने वाले बदलावों के जरिए ऑडियंस को किरदारों की कहानी से कनेक्ट होने में मदद मिली। हालांकि, इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा भी है, जिसे याद कर आज भी करण और मनीष को हंसी आ जाती है।

#KaranJohar #RaniMukherjee #ManishMalhotra