IPL Story: जब Nitish Rana ने दी थी Virat Kohli को गाली, फिर कोहली ने दिया था गिफ्ट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Today we will talk about the controversies in the IPL, In 12th Season of IPL Kolkata Knight Riders batsman Nitish Rana had a terrific performance, a match against Royal Challengers Bangalore, Rana also performed with the ball after performing brilliantly with the bat, during the match he got the wicket of Virat Kohli and AB de Villiers in two consecutive deliveris.

आज हम इस वीडियो में आईपीएल में हुए विवादों के बारे में बात करेंगे, अब तक हुए 12 सीजन में हर बार कोई न कोई विवाद टूर्नामेंट में जरूर हुआ है। आईपीएल के 11वें सीजन के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा ने शानदार प्रदर्शन किया था, इसी सीजन के एक मैच के दौरान राणा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बाद गेंद से भी प्रदर्शन किया था, मैच के दौरान उन्होंने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को लगातार दो गेंदों पर आउट कर दिया था।

#IPLControversy #ViratKohli #NitishRana

Recommended