झाँसी: मोबाइल चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • 4 years ago
झाँसी- मोबाइल चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे झाँसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद में मोबाइल लूट और चोरी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली क्राफ्ट मेला मैदान के पास 5 संदिग्ध चोरी के 6 मोबाइल और दो अवैध तमंचा के साथ खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही तत्काल नवाबाद थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के निर्देशन में पुलिस बल ने बताय गयं स्थान पर छापा मारा और पांचों व्यक्तियों को घेरकर हिरासत में ले लिया। तलाशी में पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो तमंचे व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। साथ ही अलग-अलग कंपनी के 6 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुए।