Coronavirus India : देश में अब तक 44 लाख से ज्यादा केस,24 घंटे में 95 हजार नए मरीज | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Corona cases in India are not taking the name of reduction ... Corona cases are increasing rapidly in the country. In the last 24 hours, more than 95 thousand patients of Corona have been found in India. At the same time, around 1,200 deaths have been reported. The situation remains very worrying about the Corona virus infection, according to the data released by the Ministry of Health on Thursday, the highest number of 95,735 new cases have been reported in the last 24 hours. At the same time, 1,172 people died. Which is the highest number of dead in a day.

भारत में कोरोना के मामले कम होना का नाम नहीं ले रहे हैं....देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 95 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. वहीं 1200 के करीब मरीजों की मौत दर्ज की गई है.कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं, गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 95,735 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1,172 लोगों की मौत हुई है. जोकि एक दिन में हुए मृतकों की सबसे ज्यादा संख्या है.

#Coronavirus #Covid19