मैं कंगना के साथ खड़ा हूं: दलेर मेंहदी

  • 4 years ago
सिंगर दलेर मेंहदी ने कहा कि मैंने इसलिए ये आवाज उठाई है क्योंकि मैं भी एक कलाकार हूं. जब 16 साल पहले मेरे पर कबूतरबाजी का आरोप लगा था तब कोई भी मेरे समर्थन में बॉलीवुड से नहीं आया था. हम कलाकार हैं अगर किसी के साथ नाइंसाफी होती है तो किसी को तो सामने आना चाहिए. सबसे पहले मैं मांग करूंगा कि मेरे मामले में भी सीबीआई को जांच सौंपी जाए और मुझे भी इंसाफ दिया जाए. 
#संजय_राउत_माफी_मांगो #KanganaVsShivsena #DeshKiBahas

Recommended