न्याय के लिए बच्चो के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला

  • 4 years ago
भदोही। भदोही में जमीन पर हो रहे कब्जे को बचाने के लिए चार महीने से अधिकारियों का चक्कर लगा रही महिला त्रस्त होकर कलेक्ट्रेट पर बने पानी की टँकी पर अपने बच्चो कर साथ चढ़ कर आत्महत्या की धमकी देने लगी जिसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्पच गया। आरोप है कि जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल दस हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। एसडीएम और पुलिस के पहुंचने के बाद महिला को समझा-बुझा कर टँकी ने नीचे उतारा गया।

पानी टँकी पर चढ़ने वाली गोपीगंज के गिराई निवासी मन्नी देवी ने बताया कि उसने चार माह पहले कर्ज लेकर एक जमीन खरीदी लेकिन उस जमीन का कुछ हिस्सा पड़ोसी द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसे लेकर वह तहसील के चक्कर लगा रही है लेकिन उसके साथ न्याय नही किया जा रहा है उल्टे पैमाइश के लिए लेखपाल अपने एक सहयोगी के माध्यम से दस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। जिससे अजीज आकर महिला अपने दो बच्चो को लेकर कलेक्ट्रेट पर बने पानी टँकी पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी। मौके ओर पहुंचे ज्ञानपुर एसडीएम ज्ञानप्रकाश के आश्वासन पर महिला टँकी से नीचे उतरी। इए मामले में एसडीएम का कहना है कि आज महिला के जमीन की पैमाइश होनी है लेकिन किसी के बहकावे में आकर महिला ने इस तरह एक कदम उठाया। उन्होंने कहा कि पैमाइश के लिए टीम रवाना किया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जाएगी।

Category

🗞
News

Recommended