दबंग व्यापारी ने दूसरे व्यापारी को पैसे मांगने पर सीढ़ियों से फेंका

  • 4 years ago
अलीगढ़:कुछ लोगों की दबंगई सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, एक व्यक्ति को व्यापार में पार्टनर के बतौर हिस्सा मांगना पड़ा भारी, दबंग साथियों ने हिस्सा मांगने पर मारपीट कर की बदसुलूकी, होटल की सीढ़ियों से पीटते हुए फेंका, लॉकडाउन के दौरान लेबर का हिसाब करने के दौरान पीड़ित ने खर्च किये थे 50 हजार रुपये, मारपीट की सीसीटीवी फुटेज के बावजूद भी पीड़ित की पिछले 5 दिनों से नहीं दर्ज की गई है रिपोर्ट, थाना बन्नादेवी इलाके के मसूदाबाद होटल की घटना, वीडियो हुआ वायरल।

Recommended