दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी किसानों की महाभारत

  • 4 years ago
दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी किसानों की महाभारत
#lockdown #coronavirus #kishanunion #delhi #ramleelaground #kishanokamahabharat
बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन ( भानू गुट ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह पहुँचे । इस दौरान उनका किसान यूनियन ने जबरदस्त स्वागत किया । भानू प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की दशा सुधारने के लिए किसान आयोग का गठन करे और इस आयोग में सिर्फ किसान रहे राजनेता कतई नही । वृद्ध किसानों को 10 हज़ार रुपए मासिक पेंशन , किसान की मृत्यु पर दो करोड़ और जवान की मृत्यु पर 5 करोड़ रुपया सरकार मुवावजा दे । यही माँग लेकर वह दिल्ली जाने वाले है जहाँ सरकार के सामने यह माँग रखेंगे अगर माँगे नही मानी गयी तो वह अपना प्राण वही त्याग देंगे ।