दिल्ली सरकार ने शुरू किया एंटी डेंगू अभियान '10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट'

  • 4 years ago
दिल्ली सरकार ने रविवार को अपने एंटी-डेंगू अभियान- '10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट' को फिर से लॉन्च किया, जिसके तहत 10 सप्ताह के लिए डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास से अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा, "यह डेंगू के मच्छरों का प्रजनन काल है, इसलिए अपने परिवार और दोस्तों को इससे बचाने के लिए, हम पिछले साल की तरह हर रविवार के अभियान में '10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट' शुरू कर रहे हैं। अगले 10 रविवार को सुबह 10 बजे हमें अपने घर के पौधों को साफ करने के लिए सिर्फ 10 मिनट निकालने होंगे। आपके घरों में जमा पानी को हर हफ्ते ताजे पानी से बदले।"

Category

🗞
News

Recommended