लॉकडाउन तोड़ हो रहा था कबड्डी प्रतियोगिता का खेल, केस दर्ज

  • 4 years ago
बिना अनुमति के लॉक डाउन में हो रहा था कबड्डी प्रतियोगिता का बड़ा खेल,,
कबड्डी देखने के लिये मौके पर जमा हुई भारी संख्या में दर्शकों की भीड़,,

फखरपुर थाना इलाके में चल रहा था कबड्डी प्रतियोगिता का बड़ा खेल, इलाके के थानाध्यक्ष व बीट के पुलिस वाले तक मामले से रहे अंजान,,
CO कैसरगंज को लगी मामले की भनक तो दर्जनों आयोजकों सहित तमाम लोगों पर दर्ज हुआ लॉक डाउन तोड़ने, व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उलंघन की धाराओं में संगीन केस,,
थाना फखरपुर के सहबा महिपालपुर इलाके की घटना,,
थाना फखरपुर इलाके से सामने आई खेल प्रतियोगिता ने खोली थाना फखरपुर के पुलिस कर्मियों के सक्रियता की पोल,,
इलाके में कबड्डी प्रतियोगिता के नाम पर उड़ती रही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियाँ इलाके की पुलिस बनी रही अंजान

#Bahraich #Lockdown #MukadamaDarj