CPL 2020: Rashid Khan kicked Andre Russell and enjoyed some friendly banter | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Rashid Khan and Andre Russell enjoyed some friendly banter between them as their sides locked horns in the CPL 2020 on Saturday. While Rashid is playing for Barbados Tridents, Russell is part of the Jamaica Tallawahs squad in CPL this year. Russell was seen imitating Rashid's celebration in the middle after he narrowly escaped a dismissal against the ace spinner.

सीपीएल के दौरान विंडीज के ही नहीं बल्कि अन्य देश के खिलाड़ी भी मैदान पर ऐसा कुछ करते रहते हैं जिससे फैन्स का मनोरंजन होता रहे। ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल के बीच देखने को मिला जब आउट न होने पर राशिद खान ने उन्हें मजाकिया अंदाज में लात मारी।आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों पर 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर टीम निर्धारित 20 ओवरों में 161 रन बनाने में कामयाब हो पाई। उनकी इस पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल थे।

#CPL2020 #RashidKhan #AndreRussell

Recommended