Coronavirus: राजस्थान BJP के प्रदेश अध्यक्ष को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
BJP state president Satish Poonia has also come under the grip of Corona infection fast in Rajasthan. After Poonia's corona report came positive, he has quarantined himself at home. Poonia has shared this information with her Twitter handle. Along with this, he has appealed to the people who came in contact to get their investigation done. Earlier, many ministers and leaders in the state have been hit by Corona.

राजस्थान में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के चपेट में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी आ गये हैं. पूनिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने घर में ही खुद को किया क्वारेंटाइन कर लिया है. पूनिया ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आये लोगों से अपील की है कि वो अपनी-अपनी जांच करवायें. प्रदेश में इससे पहले कई मंत्री और नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

#Coronavirus #Covid-19 #SatishPoonia