LAC पर China को सबक सिखाने के लिए Indian Army ने की जबरदस्त तैयारी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Indian Army has quietly wrested the advantage in the Pangong Tso area — a sector witnessing heightened India-China military tensions — with the occupation of heights on the south bank of the lake and repositioning of forces on ridgelines in the fingers or spurs on the north bank.Watch video,

चीन की बार-बार घुसपैठ वाली साजिश को देखते हुए अब भारतीय सेना LAC पर पूरी तरह से अलर्ट है. यही वजह है कि अब भारतीय सेना.. चीनी सैनिकों को खदेड़ रही है. और उसकी हर हिमाकत का जवाब दे रही है. 29 और 30 अगस्त को पूर्वी लद्दाख के चुशुल में चीन की तरफ से हुए घुसपैठ के प्रयास के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है. सेना ने पैंगोंग त्‍सो के दक्षिण में सभी अहम रणनीतिक पोस्‍ट्स पर कब्‍जा कर लिया है.देखिए कैसी है सेना की तैयारी?

#IndiaChinaTension #LAC #IndianArmy

Recommended